पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 12:43 PM (IST)

जयपुरः पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का खुलासा हुअा है। राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसियों की मिली जानकारी के अनुसार, पाक दरगाहों से प्राप्त चंदे के पैसे से भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए फंडिंग करता है। आईएसआई के जासूस दीना खान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में यह अहम खुलासा किया है। उने बताया कि आईएसआई के हैंडलर्स दरगाहों के बाहर दान पेटी डलवा देते हैं और श्रद्धालु लोग चंदे के रूप में जो पैसे डालते हैं, उससे भारत के सीमावर्ती गांव में आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराया जाता है। दीना खान को बाड़मेर जिले के सुदूर गांव से पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। 
PunjabKesari

'ISI देती थी पैसा बांटने का निर्देश'
राज्य की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, खान ने बताया कि वह बाड़मेर जिले के चोहटान गांव में स्थित एक छोटी मजार का प्रभारी था। उसने मजार पर चंदे से प्राप्त पैसों में से करीब 3.5 लाख रुपए अन्य जासूसों जैसे सतराम माहेश्वरी और उनके भतीजे विनोद माहेश्वरी को दिए। वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर्स से भी फोन पर बात करता था, जहां से उसे पैसे बांटने का निर्देश दिया जाता था। पुलिस को संदेह है कि आईएसआई ने अपनी जासूसी गतिविधियों के लिए फंड जुटाने के मकसद से सीमावर्ती क्षेत्रों के कई स्थानों पर दान पेटियां डाली होंगी। अधिकारी ने बताया, हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा बांटना मुश्किल है, क्योंकि यह पकड़ में आ जाता है। इसलिए पैसा जुटाने और जासूसों के बीच बांटने के लिए दान पेटी बहुत आसान रास्ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News