भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान शांत, सीमा पर हालात सामान्य
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सीमा क्षेत्रों में स्थिति काफी संवेदनशील हो गई है। पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाया है और जवाबी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच संघर्षविराम बनाए रखने पर सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे नजरअंदाज करते हुए फिर से गोलीबारी की। यह एकतरफा हमला न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है। केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी बंद हो गई और वहां शांति देखी गई।
जम्मू और पुंछ में हालात सामान्य
शनिवार रात (10-11 मई) को जम्मू क्षेत्र में किसी भी तरह की गोलीबारी, ड्रोन गतिविधि या गोलाबारी की कोई खबर नहीं आई। पुंछ जिले में भी रात शांतिपूर्ण रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं और सीमा पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र पंजाब के अमृतसर जिले में जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें और सायरन की आवाज़ सुनते ही सावधानी बरतें। प्रशासन ने यह भी कहा है कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाह या घबराहट से बचें।
भारत की स्पष्ट चेतावनी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुए संघर्षविराम उल्लंघन को भारत बेहद गंभीरता से ले रहा है। भारतीय सेना को पूरी छूट दी गई है कि सीमा पर होने वाली किसी भी घुसपैठ या गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया जाए।
स्थिति पर भारत की कड़ी निगरानी
भारत सरकार ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह स्थिति को गंभीरता से ले और ऐसे उल्लंघनों को दोहराने से बचे। साथ ही भारतीय सेना को आदेश दिया गया है कि अगर भविष्य में फिर से कोई हमला होता है तो उसका सख्ती से जवाब दिया जाए।