पाक हैकर्स को भारतीय साइबर सुरक्षा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ‘IOK Hacker’ ग्रुप की कोशिशें की नाकाम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी साइबर हमलावरों ने एक बार फिर भारत की साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते इन गतिविधियों को पकड़ लिया और उन्हें विफल कर दिया।

किसे बनाया गया निशाना?
साइबर हमलावरों ने नेशनल नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की। जब वे इसमें नाकाम रहे, तो उन्होंने सार्वजनिक उपयोग की साइट्स जैसे कि शिक्षा और कल्याण से जुड़ी वेबसाइटों को निशाना बनाया।

कौन हैं हमलावर?
इन हमलों को अंजाम देने वाले खुद को "IOK Hacker" और "Internet of Khilafah Group" के नाम से पहचान दे रहे हैं। इनका मकसद था वेबसाइटों को ठप करना (DDoS Attack), संवेदनशील जानकारी चुराना और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाना।

किन साइट्स पर हुए हमले?
आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीनगर- इस पर DDoS हमला हुआ।

APS रानीखेत- इसके जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की गई।

आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO)- इसके डेटाबेस को निशाना बनाया गया।

भारतीय वायुसेना प्लेसमेंट पोर्टल- इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

भारतीय साइबर एजेंसियों की मुस्तैदी
रियल टाइम में हमलों की पहचान की गई और तुरंत काउंटर-एक्शन लिया गया। जांच में पता चला कि सभी हमलों का स्रोत पाकिस्तान से था।
चार बार नेशनल नेटवर्क को हैक करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार वे विफल रहे।

नुकसान कितना हुआ?
सौभाग्य से इन हमलों का कोई बड़ा प्रभाव संवेदनशील या गोपनीय नेटवर्क्स पर नहीं पड़ा। सभी प्रभावित वेबसाइटों को सुरक्षित कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News