तनाव के बीच PAK सेना चीफ की गीदड़भभकी!, कहा- अगर खतरा हुआ तो पूरी शक्ति के साथ देंगे जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:24 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर ने सोमवार को कहा कि उनका देश अपनी “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा” की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए “पूरी ताकत” से जवाब देगा। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल मुनीर ने जीएचक्यू में 15वीं राष्ट्रीय कार्यशाला बलूचिस्तान के प्रतिभागियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। 

बयान के अनुसार, मुनीर ने “इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान क्षेत्र में और उसके बाहर शांति चाहता है। लेकिन अगर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया जाता है, तो वह अपनी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की रक्षा और लोगों की भलाई के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा।” बयान के मुताबिक, सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म, संप्रदाय या नस्ल को नहीं जानता तथा अटूट राष्ट्रीय एकता के साथ इसका मुकाबला किया जाना चाहिए। 

मुनीर ने बलूचिस्तान में अशांति का जिक्र करते हुए कहा, “आतंकवादी समूह, जो अपने तुच्छ कपटी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बलूच पहचान के नाम पर आतंक फैलाते हैं, वे बलूच सम्मान और देशभक्ति पर एक धब्बा हैं।” उन्होंने संकल्प जताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​पाकिस्तान के लोगों के पूर्ण समर्थन से आतंकवाद के खतरे से लड़ना जारी रखेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News