'पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा भारत', जेपी नड्डा ने दोहराया सरकार का संकल्प

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:06 AM (IST)

पुणेः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को यहां पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब मिलेगा। 

नड्डा ने कहा कि पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अप्रैल के हमले का कड़ा जवाब देंगे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। केंद्रीय मंत्री ने पुणे के कर्वेनगर में जगदाले के परिवार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने शहर के कोंढवा क्षेत्र में गणबोटे के परिवार से मुलाकात की। नड्डा ने जगदाले और गणबोटे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार के सदस्यों से बात कर संवेदना व्यक्त की। 

नड्डा ने बाद में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा करते हुए कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दिवंगत हुए संतोष जगदाले जी और कौस्तुभ गणबोटे जी के पुणे स्थित निवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इस कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य की हम निंदा करते हैं। भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में समस्त पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है।'' 

नड्डा ने कहा, ‘‘मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकी हमले से संबंधित लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। देश में आतंकवाद का समूल विनाश हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।'' इससे पहले पुणे के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के बाद नड्डा ने ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘आज पुणे के प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर में बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और देशवासियों के सुख, सौभाग्य व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकियों के कायराना हमले से समूचा देश व विश्व आक्रोशित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार इस हमले में शामिल और षड्यंत्र करने वाले देश के दुश्मनों को कठोर सजा देगी।'' नड्डा ने कहा, ‘‘विघ्नहर्ता गणेश जी से प्रार्थना करता हूं कि वे समस्त देशवासियों को शक्ति और सम्बल प्रदान करें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News