विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी ,कहा- सैन्य हमले का करारा जवाब देंगे
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उसने भारत पर कोई सैन्य हमला किया, तो भारत उसका सशक्त और निर्णायक जवाब देगा। यह चेतावनी उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरगची के माध्यम से पाकिस्तान तक भेजी है, जो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इससे पहले, अरगची पाकिस्तान भी गए थे, जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयास किए थे।
ईरान की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कोशिश की जा रही है। अरगची ने नई दिल्ली में जयशंकर से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकालने की अपील की। इससे पहले, पाकिस्तान में भी उन्होंने इसी प्रकार की अपील की थी।
सऊदी अरब भी इस संकट में मध्यस्थता की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, सऊदी अरब के उप-विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने अचानक नई दिल्ली का दौरा किया और जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान, भारत ने स्पष्ट किया कि वह सीमा पार आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई कर रहा है और इस संदर्भ में किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है ।