खुला नाला बना हादसे का कारण, स्कूटी सवार गिरा, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित गौर ग्रीन सिटी मार्केट के बाहर एक युवक अपने स्कूटी पर घर लौटते समय अचानक खुले मैनहोल में गिर गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि युवक बैक करते समय अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह अपने साथ स्कूटी लेकर मैनहोल में गिर गया। आसपास मौजूद दो बच्चों ने तुरंत आवाज़ लगाई, जिससे कुछ लोग मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला । 

नहीं आई गंभीर चोट

मैनहोल में गाड़ी के साथ गिरने की घटना को देखकर लोगों को होश उड़ गए थे। हालांकि, इस घटना में सबसे अच्छी बात रही कि स्कूटी सवार युवक को अधिक गंभीर चोट नहीं आई। स्कूटी के साथ गिरने के बाद भी वह उठ खड़ा हुआ। इसके बाद लोगों की सांस में सांस आई। खुले मैनहोल में स्कूटी के गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि नाले को कई दिनों से खुला छोड़ा गया है। नगर निगम में बार-बार शिकायत की जाती है। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा। ऐसे में कोई जानलेवा हादसा भी हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News