विश्व प्रसिद्ध डल झील में ओपन एयर थियेटर से जगमगा रही है कश्मीर की खूबसूरती, लोगों में भी उत्साह

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 01:29 PM (IST)

श्रीनगर: 1964 की बाॅलीवुड फिल्म कश्मीर की कली तो आपको याद ही होगी। कश्मीर की डल झील के दृश्य और वादी की सुन्दरता को दोहराती फिल्म ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया था। इन दिनों भी कश्मीरमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। डल लेक में ओपन ण्यर थियेटर की रंगीन शाम लोगों का मनोरंजन कर रही है।


कश्मीर में थियेटर बंद हुये दश्कों बीत चुके हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अनूठा प्रयास करते हुये अब ओपन ण्यर थियेटर शुरू किया है। कार्यक्रम के उद्घाटन में हिन्दी फिल्म कश्मीर की कली दिखाई गई। यह थियेटर समारोह स्मार्ट सिटी श्रीनगर और जेएंडके के मिशन यूथ के सहयोग से किया जा रहा है।

PunjabKesari


पर्यटन विभाग के निदेशक जी एन इत्तु के अनुसार, डल झील के बीचो-बीच हमने ओपन थियेटर शुरू किया। लोग शिकारे में बैठकर फिल्में देख सकते हैं। हाउसबोट में रहने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अदभुत नजारा होगा। हमने लेजर शो भी शुरू किया है।


उन्होंने कहा  िक इस दौरान कश्मीर की संस्कृति और कश्मीर का खाना भी परोसा जाएगा। पर्यटकों के लिए शिकारे और नावों का बंदोवस्त भी होगा। इस मौके पर नेहरू पार्क से लेकर कबूतर खाना तक शिकारा रैली भी आयोजित की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News