पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद यहां स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने चार पवित्र धामों में से एक माने जाने वाले इस महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कमांडेंट, दो डिप्टी कमांडेंट और तीन सहायक कमांडेंट तैनात किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संबंधित अधिकारियों को 28 अप्रैल को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। पुरी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।
कमांडेंट के अलावा सुरक्षा को मजबूत करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और दर्शन के दौरान भक्तों के लिए कतार प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए आठ निरीक्षक, 31 उप-निरीक्षक और 24 सहायक उप-निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। वे परिक्रमा गलियारे के साथ-साथ गुंडिचा और मौसीमा मंदिरों की भी सुरक्षा करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में अनुभव रखने वाले पुलिस अधिकारियों को सशस्त्र पुलिस बटालियन से प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा।
राज्य ने शुरू में श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए 1,083 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का संकल्प लिया था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 1,200 हो सकती है। इस विशेष बटालियन के लिए कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है।