दिल्ली विधानसभा का 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया, अरविंद केजरीवाल को CBI ने भेजा है समन
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली विधानसभआ का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया है, जब एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि ऐसे आरोप हैं कि कुछ शराब कारोबारियों और दक्षिण लॉबी के पक्ष में नीति में फेरबदल कर जुटाए गए पैसे को ‘आप’ द्वारा चुनावी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने का संदेह है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इस तरह का आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप को खारिज किया था। यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त, 2022 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था, ‘यह आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं।’
सूत्रों ने कहा है कि कई कारकों पर विचार करने के बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करते समय केजरीवाल की अंतिम भूमिका, गवाह या आरोपी के रूप में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री से गवाह के तौर पर सवालों के जवाब देने की उम्मीद की जाती है। सीबीआई ने अपने मुख्यालय के आसपास एक विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है और इसलिए रविवार को पूछताछ का दिन रखा गया क्योंकि इस दिन आसपास के कार्यालय बंद रहते हैं।