IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियम में बदलाव: 1 अक्टूबर से आधार लिंक किए बिना पहले 15 मिनट में नहीं मिलेगा रिजर्वेशन…

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सरकार ने 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव लागू करने का एलान किया है। अब IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सामान्य आरक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के पहले 15 मिनट आधार ऑथेंटिकेशन के बिना संभव नहीं होगी।

कैसे बदलेगा टिकट बुकिंग सिस्टम
रेलवे के अनुसार, रात 12:20 बजे से 12:35 बजे के बीच केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार IRCTC अकाउंट से जुड़ा होगा। इसके बाद सामान्य बुकिंग सभी के लिए खुल जाएगी। बता दें कि PRS काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे।

त्योहारों और शादियों के सीजन में असर
त्योहारों और शादियों के सीजन में टिकटों की मांग सबसे ज्यादा होती है। रेलवे का मानना है कि नए नियम से धोखाधड़ी और दलालों की धांधली पर रोक लगेगी। एक अधिकारी ने कहा, “आधार ऑथेंटिकेशन से बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी और सही यात्री को टिकट मिलेगा।”

यात्रियों की प्रतिक्रियाएं
कुछ यात्रियों ने इसे राहत भरा कदम बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए। दिल्ली के एक यात्री ने कहा, “यह दलालों पर अंकुश लगाएगा।” वहीं वाराणसी के एक यूजर बोले, “अगर आधार लिंक में तकनीकी दिक्कत आई तो हमें टिकट से हाथ धोना पड़ेगा।”

पहले से हो चुका है प्रयोग
जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य किया जा चुका है। रेलवे का दावा है कि इससे फर्जी बुकिंग में भारी कमी आई है। अब यही नियम सामान्य आरक्षण की शुरुआत पर लागू होगा।

यात्रियों को क्या करना होगा
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 1 अक्टूबर से पहले अपने आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक कर लें, ताकि असुविधा न हो। बुकिंग विंडो प्रतिदिन रात 12:20 बजे से खुलती है और यात्रा तिथि से 60 दिन पहले टिकट उपलब्ध हो जाते हैं।

आगे की राह
रेलवे का यह फैसला यात्रियों को निष्पक्ष मौका देने की कोशिश है, लेकिन अब देखना होगा कि तकनीकी अड़चनें इस नियम को कितना कारगर बना पाती हैं। इससे कई सवाल खड़े हुए हैं कि क्या यह कदम सच में आम यात्रियों को राहत देगा या नई दिक्कतें पैदा करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News