Credit Card यूजर्स को झटका! 1 फरवरी से बदल रहे हैं कई नियम, बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं, मूवी टिकट और गेमिंग से लेकर...

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:32 AM (IST)

ICICI Bank Credit Card : अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो अपनी खर्च करने की आदतों को एक बार फिर से जांच लें। बैंक 1 फरवरी 2026 से अपने क्रेडिट कार्ड नियमों और रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन नए नियमों के कारण अब मूवी देखना और डिजिटल वॉलेट में पैसे डालना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। बैंक के अनुसार इन बदलावों का उद्देश्य रिवॉर्ड सिस्टम को बेहतर बनाना है लेकिन इसका सीधा असर ग्राहकों के मासिक बजट पर पड़ेगा। 

मूवी लवर्स को झटका: बंद हुआ BookMyShow ऑफर

ICICI बैंक के दो सबसे लोकप्रिय कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री मूवी टिकट का फायदा अब खत्म हो जाएगा। 1 फरवरी से ICICI Bank Instant Platinum Chip और Instant Platinum Credit Card पर BookMyShow के जरिए मिलने वाले कॉम्प्लिमेंट्री (फ्री) मूवी टिकट का लाभ नहीं मिलेगा। बैंक ने इन कार्ड्स से मूवी बेनिफिट्स को पूरी तरह हटा दिया है।

PunjabKesari

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर 2% तक चार्ज

डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए बैंक ने 15 जनवरी 2026 से ही कुछ नए चार्ज लागू करने का ऐलान किया है। यदि आप Dream11, MPL या Rummy Culture जैसे गेमिंग ऐप्स पर पेमेंट करते हैं तो अब आपको 2% एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा। Amazon Pay, Paytm या MobiKwik जैसे वॉलेट में अगर आप एक बार में 5,000 रुपये या उससे ज्यादा लोड करते हैं तो 1% चार्ज वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: फिर बिगड़ेगा मौसम! इन राज्यों में भारी बारिश मचाएगी तांडव, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी

ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस पेमेंट पर नई शर्तें

बड़े भुगतानों पर भी बैंक ने लगाम कसी है। ट्रांसपोर्ट मर्चेंट कैटेगरी में 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर अब 1% अतिरिक्त फीस लगेगी। HPCL सुपर सेवर कार्ड धारकों को इंश्योरेंस प्रीमियम भरने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स तो मिलेंगे, लेकिन यह केवल 40,000 रुपये तक के भुगतान पर ही सीमित होंगे।

PunjabKesari

नियमों में बदलाव का सारांश 

ट्रांजैक्शन का प्रकार नया नियम / शुल्क लागू होने की तिथि
मूवी टिकट (Platinum Cards) बेनिफिट पूरी तरह बंद 1 फरवरी 2026
ऑनलाइन गेमिंग पेमेंट 2% अतिरिक्त शुल्क 15 जनवरी 2026
वॉलेट लोड (>5000 रुपये) 1% अतिरिक्त शुल्क 15 जनवरी 2026
ट्रांसपोर्ट पेमेंट (>50,000) 1% अतिरिक्त शुल्क 1 फरवरी 2026

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News