जासूसी के लिए इस्तेमाल होते है दिल्ली से जारी नंबर

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी अपने भारतीय जासूसों से संपर्क करने के लिए दिल्ली से जारी हुआ वोडाफोन का एक नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं।

दिल्ली से नंबर फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिए जाते हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं जो फर्जी आईडी पर सिम जारी कराते हैं।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को रोहिणी निवासी अंकुश खंडेलवाल को गिरफ्तार किया। अंकुश फर्जी वोटर कार्ड और दस्तावेजों के सहारे प्रीपेड सिम कार्ड्स एक्टिवेट कराता है। जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल केवल अपराधी ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले संदिग्ध भी करते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News