NTPC Green Energy IPO: निवेशकों के लिए बड़ा मौका, आ रहा बड़ा IPO...कमाई का शानदार अवसर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सरकारी कंपनी NTPC की क्लीन एनर्जी शाखा NTPC Green Energy का IPO जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस IPO के लिए 12 अरब डॉलर की वैल्युएशन का लक्ष्य रखा है, जो भारत के रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। सूत्रों के अनुसार, यह IPO 18 से 21 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है।

वैल्युएशन और प्राइस रेंज
NTPC Green Energy के IPO के लिए सलाहकारों के साथ प्राइस ₹100 प्रति शेयर से ज्यादा रखने पर चर्चा हो रही है। कंपनी ने इस IPO से लगभग ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम घोषणा नहीं हुई है।

रिन्युएबल एनर्जी में बढ़ता निवेश
भारतीय रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने Waaree Energies ने भी IPO लॉन्च कर ₹4,321.44 करोड़ जुटाए थे। इसे 70 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें बड़े फर्म्स जैसे Goldman Sachs, BlackRock और Morgan Stanley ने भी निवेश किया था।

मोदी सरकार की पहल और नई योजनाएं
पीएम मोदी की सरकार भी रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। पिछले एक दशक में 100 गीगावॉट की नई क्षमता जोड़ी गई है। इसके अलावा, ACME Solar Holdings भी करीब 344 मिलियन डॉलर का IPO लाने की तैयारी में है, जिसको रिटेल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है।

इस IPO के जरिए निवेशक न सिर्फ अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्कि भारत की रिन्युएबल एनर्जी पहल में भी भागीदारी निभा सकते हैं। NTPC Green Energy का IPO उन लोगों के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है, जो उभरते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News