WhatsApp पर स्टेटस लगाना अब और भी होगा मजेदार, जल्द आ रहा है Instagram जैसा फीचर

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : WhatsApp पर स्टेटस शेयर करना अब और भी मजेदार होने वाला है। कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है, जिसके जरिए यूजर्स अपने स्टेटस में स्टिकर और इमेजेज जोड़ सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को एक ही स्टेटस में कई स्टिकर और इमेजेज लगाने की सुविधा देगा, जिससे स्टेटस को और भी क्रिएटिव और मजेदार बनाया जा सकेगा। इस फीचर का परीक्षण कुछ बीटा यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है।

कैसे काम करेगा नया फीचर?

यह फीचर पहले Instagram पर मौजूद था। जब यूजर्स अपने स्टेटस में फोटो या वीडियो पर स्टिकर लगाते हैं, तो WhatsApp उन्हें कई प्रकार के शेप जैसे सर्कल, हार्ट, रेक्टेंगुलर, स्टार आदि दिखाएगा। यूजर्स अपनी पसंद का शेप चुन सकते हैं और फिर उसे रिसाइज और मूव भी कर सकते हैं, जिससे वे स्टिकर को अपनी फोटो या वीडियो में अपनी मनचाही जगह पर रख सकते हैं।

कब तक मिलेगा ये फीचर?

यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। WhatsApp के नए फीचर्स का फायदा उठाने के लिए ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

WhatsApp पर जल्द मिलेगा UPI Lite फीचर

WhatsApp भारत में अपनी पेमेंट सर्विस में UPI Lite को भी जोड़ने जा रहा है, जिससे छोटे पैमाने पर पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा। UPI Lite में बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं होगी और यह खासतौर पर छोटे ट्रांजैक्शन के लिए काम आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News