इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ गया नया Blend फीचर
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क. Instagram यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ रील्स का मजा लेना पसंद करते हैं, तो Instagram का नया "Blend" फीचर आपके लिए ही है। इस फीचर की मदद से अब आप और आपके दोस्त मिलकर एक पर्सनलाइज्ड रील्स फीड बना सकते हैं। यह एक ऐसी जगह जहां सिर्फ आपकी और आपके दोस्त की पसंद की रील्स होंगी।
क्या है Instagram का Blend फीचर?
Blend फीचर एक नया और अनोखा अनुभव देने वाला टूल है, जिसकी जानकारी खुद Instagram के हेड Adam Mosseri ने दी है। उन्होंने बताया कि Blend से यूज़र्स को दोस्तों के साथ रील्स शेयर करने और उस पर बातचीत करने का एक नया तरीका मिलेगा। ये फीचर Instagram Direct Messages (DM) के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे करें Blend फीचर का इस्तेमाल?
पहले Instagram खोलें और अपने किसी फ्रेंड के DM में जाएं।
वहां आपको "Blend" का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें।
एक बार Blend शुरू हो जाने के बाद आप दोनों को एक खास रील्स फीड दिखाई देगी, जिसमें आपकी साझा पसंद की रील्स होंगी।
आप इस Blend को किसी ग्रुप चैट में भी एक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि सभी मेंबर को इसमें शामिल होना होगा।
जब कोई Blend का मेंबर किसी Reel पर रिएक्शन देगा या रिप्लाई करेगा, तो सभी को नोटिफिकेशन मिलेगा।
इस तरह यह फीचर एक प्राइवेट रील्स स्पेस जैसा काम करेगा, जहां केवल पसंदीदा कॉन्टेंट शेयर होगा।
रील्स फीड होगी लगातार अपडेट
Blend की सबसे खास बात यह है कि इसकी रील्स फीड लगातार अपडेट होती रहेगी, यानी जैसे-जैसे आप और आपके दोस्त नई रील्स पर इंटरेक्ट करेंगे, फीड में नया कंटेंट जुड़ता जाएगा। यह एक शानदार तरीका इंटरैक्टिव और मजेदार रील देखने का है, वो भी खास अपनी पसंद के हिसाब से।
Instagram पर हर दिन कितनी रील्स अपलोड होती हैं?
Instagram पर हर दिन लाखों रील्स अपलोड होती हैं, लेकिन इसकी संख्या यूज़र के फॉलोअर्स पर भी निर्भर करती है, जिन अकाउंट्स के पास 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं। वो औसतन हर दिन 0.5 रील्स पोस्ट करते हैं। वहीं जिनके फॉलोअर्स 500 से कम हैं। वे औसतन 0.18 रील्स ही प्रतिदिन पोस्ट करते हैं। इससे साफ है कि बड़े क्रिएटर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं, लेकिन Blend जैसे फीचर अब छोटे यूज़र्स के लिए भी इंस्टाग्राम को और एंगेजिंग बना देंगे।