भारत में भी तेजी से फैल रहा HMPV वायरस, महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में सामने आए मामले
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क : चीन से आया नया वायरस ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (HMPV) अब भारत में भी फैलने लगा है। गुजरात में एचएमपीवी के तीन मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को साबरकांठा जिले में 8 साल के एक लड़के में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय बच्चा वेंटिलेटर पर है।
अधिकारियों के मुताबिक, लड़का प्रांतिज तालुका के खेतिहर मजदूर परिवार से है। उसकी निजी प्रयोगशाला में जांच में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसके रक्त के नमूने सरकारी प्रयोगशाला भेजे, जहां पुष्टि हुई कि वह इस वायरस से संक्रमित है।
साबरकांठा के जिलाधिकारी रतनकंवर ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर है। इस संक्रमण का गुजरात में यह तीसरा मामला है। पहले केस में 6 जनवरी को एक दो महीने के नवजात शिशु को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया था।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 80 साल के एक व्यक्ति में भी एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई, जो अस्थमा से पीड़ित थे। देश में बढ़ते एचएमपीवी मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है। मंत्रालय ने बताया कि यह वायरस नया नहीं है, यह पहली बार 2001 में सामने आया था। मंत्रालय ने गाइडलाइंस भी जारी की हैं और लोगों से डरने की बजाय अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है।