चीन के बाद अब भारत में तेजी से बढ़ने लगे HMPV के मामले, 2 और नए केस आए सामने, जानें कुल संक्रमितों की संख्या
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क : ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) चीन में तेजी से फैलने के बाद अब भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। कर्नाटक और गुजरात के बाद, सोमवार (6 जनवरी, 2024) को तमिलनाडु के चेन्नई से एचएमपीवी के दो नए मामले सामने आए हैं। ये मामले चेन्नई के दो अलग-अलग अस्पतालों में पाए गए।
इसके बाद, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने और एचएमपीवी के फैलाव पर नियंत्रण करने के लिए बैठक की है।