HMPV Virus: चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में दस्तक, आठ महीने की बच्ची संक्रमित
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 09:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क: चीन में फैल रहे HMPV (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोनोवायरस) वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इसका पहला संदिग्ध मामला सामने आया है, जहां एक 8 महीने की बच्ची में इस वायरस की पुष्टि एक निजी अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार हुई है। हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस मामले ने वायरस के फैलने की चिंता बढ़ा दी है।
HMPV वायरस आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है और इसके लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होते हैं, जिसमें खांसी, गले में खराश और नाक बहना शामिल हैं। हालांकि, यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। गंभीर मामलों में मरीजों को सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं, जिससे इसे लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।