HMPV: चीन में कोरोना की तरह फैला HMPV वायरस! भारत के लिए बन सकता है नई महामारी? हेल्थ मिनिस्ट्री का बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:34 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में चीन में फैल रहे मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बारे में एक अपडेट जारी किया है। इस वायरस ने चीन में निमोनिया के मामलों को बढ़ा दिया है, लेकिन मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए चिंता की कोई बात नहीं होने की पुष्टि की है। हालांकि, वायरस को लेकर कोई गंभीर खतरे का संकेत नहीं मिला है, और भारत में वायरल संक्रमणों और श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और अन्य स्वास्थ्य संस्थान वायरस के प्रसार पर नजर रख रहे हैं और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं। मंत्रालय ने साथ ही यह भी कहा कि चीन में फैल रहा वायरस आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण उत्पन्न करता है, जो बुजुर्गों और छोटे बच्चों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन भारत में इस वायरस के कारण कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।
मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि लोग सामान्य सर्दी और बुखार से बचाव के लिए अपने संपर्क में आने वाले संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहें और बुनियादी सावधानियों का पालन करें। HMPV वायरस के लक्षणों में आमतौर पर सर्दी, जुकाम और खांसी शामिल होते हैं, और यह बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है।