HMPV वायरस ने महाराष्ट्र में दी दस्तक, देश में कुल 7 मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी HMPV वायरस की एंट्री हो चुकी है। यहां पर दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि खांसी बुखार के चलते शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था। इन बच्चों की उम्र 7 साल और 14 साल है। ये मामले सामने आने के बाद अब कुल HMPV वायरस के केस की गिनती 7 हो चुकी है।

अलर्ट मोड पर आई स्वास्थ विभाग की टीम-

महाराष्ट्र से केस सामने आने के बाद से स्वास्थ विभाग टीम अलर्ट हो गई है। सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घबराए नहीं। इसके अलावा इस वायरस को लेकर गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा बोले-

स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा, "हालात की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई। देश की स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News