शिक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी- अब प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ा सकेंगे सरकारी स्कूल के टीचर्स
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 02:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केरल सरकार ने सरकारी स्कूल की टीचर्स ओर कड़ा रुख करते हुए एक चेतावनी जारी की है। राज्य सरकार का कहना है कि अगर कोई सरकारी स्कूल का टीचर प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
केरल सरकार के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा, "सरकारी स्कूलों के टीचरों को प्राइवेट ट्यूशन सेंटरों में नहीं पढ़ाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि राज्य सतर्कता विभाग और सामान्य शिक्षा विभाग की सतर्कता शाखा इस मामले पर बारीकी से नज़र बनाए रखेगी। इस संबंध में यदि कोई टीचर दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री द्वारा अभिभावकों और शिक्षक संघों से रिक्वेस्ट की है कि वे प्राइवेट ट्यूशन सेंटरों में काम करने वाले किसी भी टीचर की सूचना विभाग को दें।
हाल ही में मंत्री ने कक्षा 11 की क्रिसमस परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले पर आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर एक जांच की जा रही है। परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्रों के हिस्से एक यूट्यूब चैनल पर पाए गए हैं, और इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परीक्षा के आयोजन में कोई चूक नहीं होगी और मौजूदा समस्याओं का समाधान कर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस संबंध में सोमवार को 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई।