Schools Closed: 11 मई से छुट्टियों का ऐलान, 51 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश इस समय दोहरी मार झेल रहा है – एक तरफ भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा रहा है। इन दोनों कारणों ने देश के शिक्षा ढांचे को भी प्रभावित किया है। दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक स्कूलों में छुट्टियों और कक्षाओं के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
दिल्ली: तय समय से पहले गर्मी की छुट्टियां, मगर पढ़ाई जारी
राजधानी दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। यानि कुल 51 दिन स्कूल बंद रहेंगे हालांकि, यह आदेश निजी स्कूलों पर लागू नहीं होता। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यदि मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं हुई, तो छुट्टियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। ये विशेष कक्षाएं 13 मई से 31 मई तक सुबह 7:30 से 10:30 तक चलेंगी ताकि दोपहर की तपती गर्मी से बच्चों को बचाया जा सके। गणित और विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा, जबकि तीसरा विषय स्कूल की जरूरत के अनुसार तय किया जाएगा।
660 स्कूलों और 40 प्रमुख बाजारों में मॉकड्रिल की तैयारी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी के 660 स्कूलों और 40 प्रमुख बाजारों में मॉकड्रिल की तैयारी की गई है। इसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है।
पश्चिम बंगाल: एक सप्ताह पहले ही छुट्टियां घोषित
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनियों और मौसम विभाग की सलाह को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले शुरू कर दी हैं। अब छुट्टियां 9 मई से प्रभावी होंगी। यह निर्णय संभावित खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर लिया गया है।
ऑनलाइन मोड में पढ़ाई शुरू
दिल्ली के कई प्रतिष्ठित निजी स्कूलों ने हालात की गंभीरता को समझते हुए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित करना शुरू कर दिया है। वसंत कुंज स्थित डीपीएस, पश्चिम विहार का इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल और क्वीन मेरी स्कूल जैसे संस्थानों ने शुक्रवार से ही वर्चुअल क्लासेस शुरू कर दीं। इन स्कूलों का मानना है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए एक दिन की भी देरी किए बिना ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी गई है।