नॉर्वे की पीएम ने मोदी को गिफ्ट किया फुटबॉल

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 07:53 AM (IST)

हैम्बर्ग/नई दिल्लीः जर्मनी के हैम्बर्ग में चल रहे G20 समिट के दूसरे और अाखिरी दिन नॉर्वे की पीएम एरना सोलबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कलरफुल फुटबॉल गिफ्ट किया। दरअसल वह फुटबॉल गिफ्ट के जरिए सोल्बर्ग मोदी को टिकाऊ विकास का लक्ष्य हासिल करने का मैसेज देना चाहती थीं। मोदी और सोल्बर्ग के बीच दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बातचीत भी हुई।
PunjabKesari
मोदी ने शनिवार को दुनिया के कई देशों के नेताओं से बाइलैटरल मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले इटली के प्रधानमंत्री पाउलो जेंटीलोनी से मिले। इसके बाद उन्होंने साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट मून जे इन से मुलाकात की। दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान मोदी ने भारत के इन देशों से रिश्ते और ग्लोबल मामले की चर्चा की। इसके अलावा मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे से मिले। मोदी के आबे के साथ रिश्ते काफी बेहतर माने जाते हैं। G20 समिट से अलग दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इसके बाद वो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी मोदी मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News