'ओवरस्पीड के लिए नहीं कटेगा चालान'...सिराज की तूफानी गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस का मजेदार रिएक्शन
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 10:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच रविवार को यहां खेले गए एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में कई नए रिकॉर्ड बने। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एशिया कप में आठवां खिताब जीता। मोहम्मद सिराज के छह विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। सिराज ने रविवार को जैसा अपना जलवा दिखाया हर कोई उनका फैन हो गया।
दिल्ली पुलिस भी सिराज की तारीफ किए बिना नहीं रह सकी। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर सिराज के लिए खास ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने लिखा कि आज स्पीड के लिए सिराज का चालान नहीं कटेगा। दरअसल सिराज की गेंदबाजी को देखकर दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया और लिखा कि "सिराज पर गति के लिए आज कोई चालान नहीं लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर लोग काफी रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि सिराज आपकी बात पर यकीन करके बिना हेलमेट घूमने निकल जाए तो चालान नहीं होगा? वहीं किसी ने लिखा कि दिल्ली पुलिस रॉक है। छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया।