NEET 2018: छात्रों के लिए अच्छी खबर, CBSE ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्ली: NEET 2018 के लिए आवेदन करने की जद्दोजहद कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर12 मार्च कर दी है। नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज थी। 

सीबीएसई ने यह घोषणा ऐसे समय की जब सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अलावा अन्य पहचान पत्रों को भी अनुमति दे दी। इससे पहले बोर्ड ने आधार को पंजीकरण के लिए अनिवार्य बना दिया था।      

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर12 मार्च 2018 शाम साढे पांच बजे तक कर दी गई है। अभ्यर्थी 13 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।'' देशभर में मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा छह मई को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News