कोटा से NEET कर रही छात्रा हुई लापता, जनवरी से अब तक चौथा ऐसा मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 04:56 PM (IST)

नैशनल डैस्क : राजस्थान के कोटा से एक बार फिर कई सवाल खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नीट की तैयारी कर रही 20 साल की छात्रा लापता हो गई है। यह जनवरी के बाद से कोचिंग छात्रों के लापता होने का चौथा मामला है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली तृप्ति सिंह एक सप्ताह (8 दिन) से अधिक समय से लापता हैं, लेकिन शिकायत केवल तीन दिन पहले दर्ज की गई थी। पुलिस लड़की का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

तृप्ति 2023 में कोटा चली गईं और तब से NEET की तैयारी के दौरान एक पीजी में रह रही हैं। 1 अप्रैल को, वह परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे अपने पीजी से निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका क्योंकि उसका मोबाइल फोन भी बंद था। इसके बाद उसके मकान मालिक ने 23 अप्रैल को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। एक टीम गठित कर दी गई है और छात्र का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News