''संजय दत्त को हथियार देने पर दाऊद ने भाई को बुरी तरह पीटा था''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2015 - 03:41 PM (IST)

मुंबई: दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने अपनी नई किताब ‘डायल डी फॉर डॉन’ में कई अहम खुलासे किए। शनिवार को रिलीज होने जा रही इस किताब में नीरज कुमार ने दावा किया है कि दाऊद को जब पता लगा कि उसके भाई अनीस ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हथियार दिए हैं तो उसने अनीस को जमकर पीटाई की थी। एक अंग्रेजी अखबार ने किताब में लिखी बातों को पब्लिश किया है। 

नीरज कुमार ने अपनी इस किताब में दावा किया है कि दाऊद ने उनसे चार बार फोन पर बात की थी। उन्होंने दाऊद से पूछा था कि क्या तुम इस बात से भी इनकार करते हो कि तुम्हारे छोटे भाई अनीस इब्राहिम ने संजय दत्त को हथियार भेजे थे?

नीरज ने बताया कि दाऊद ने अनीस द्वारा संजय दत्त को हथियार भेजने की बात कबूली थी। संजय दत्त और अनीस के बीच फिल्म ‘यलगार’ की दुबई में शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट हुआ था। संजय ने अपनी फैमिली सिक्युरिटी की वजह से अनीस से हथियार मांगे थे। अनीस ने ये हथियार संजय तक पहुंचा दिए थे। इसी मामले में संजय आज जेल में सजा काट रहे हैं।

नीरज के मुताबिक, जैसे ही दाऊद को यह पता लगा कि अनीस ने संजय दत्त को हथियार सप्लाइ किए हैं तो वह बुरी तरह भड़क गया। उसने अनीस को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई की। 

नीरज ने दावा किया है कि 1993 मुंबई बम ब्लास्ट्स के बाद दाऊद ने उन्हें तीन बार फोन किया। इस दौरान दाऊद ने हर बार यही कहा कि मुंबई के धमाकों में उसका हाथ नहीं है।

नीरज ने बताया कि दाऊद ने उनसे कहा था कि साहेब, इसके पहले कि मैं कुछ बताऊं, पहले आप बताएं कि आपको क्या लगता है कि मैंने मुंबई में ब्लास्ट कराए हैं?

नीरज के मुताबिक, दाऊद की बात सुनकर उन्होंने डॉन से कहा था कि तुम मेरे सवाल का जवाब एक और सवाल से क्यों दे रहे हो? मैं क्या सोचता हूं, इसका तुमसे कोई मतलब नहीं है। अगर तुम्हें कुछ और कहना है तो कहो। दाऊद ने नीरज कुमार से कहा था कि साहेब, मुझे अगर ये सब करना होता तो मुझे हथियार भेजने की जरूरत नहीं होती। हमारे लड़कों के पास काफी हथियार पड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News