RJD के बाहुबली विधायक के घर STF और 1000 पुलिस की रेड, मिला ये खतरनाक हथियार

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पटना के दानापुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के आवास पर शुक्रवार सुबह STF और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अचानक हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। छापेमारी के वक्त पटना सिटी एसपी आरएस सरथ, दानापुर एएसपी समेत खुद पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे। रीतलाल यादव के दानापुर आवास को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया। 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, जिसमें क्विक रिस्पॉन्स टीम, वज्र वाहन और कई थानों की टीमें शामिल रहीं। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी इतनी बड़ी पुलिस फोर्स नहीं देखी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान रीतलाल यादव के घर से अत्याधुनिक हथियार मिलने की सूचना है। हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन STF द्वारा बरामद हथियारों को जांच के लिए ले जाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह हथियार कानून व्यवस्था के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं।
 


तीन जगहों पर एकसाथ रेड, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR और कोर्ट के आदेश के बाद की गई। सिर्फ विधायक के दानापुर स्थित घर पर ही नहीं, उनके कोथवा वाले ठिकाने और बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रुपसपुर स्थित अभियंता नगर वाले आवास पर भी एक साथ छापेमारी की गई।

सुनील महाजन पर अवैध कब्जे का आरोप, जब्त जमीन पर बंगला निर्माण

विधायक के करीबी और बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील, राजद नेता आरके राणा के नाम की जब्त जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां आलीशान बंगला और अपार्टमेंट बना रहे थे। यह जमीन आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जब्त की गई थी। इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।

विवादों से पुराना है रीतलाल यादव का नाता

यह कोई पहला मौका नहीं है जब RJD विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई हो। इससे पहले भी उन पर कई संगीन आरोप लग चुके हैं। वह लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं और लंबे समय से बाहुबली नेता के रूप में उनकी पहचान रही है।
सिटी एसपी आरएस सरथ ने बताया कि यह कार्रवाई एक व्यक्ति द्वारा दिए गए आवेदन और FIR के आधार पर की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद तीन अलग-अलग जगहों पर रेड की गई। जब्त दस्तावेजों, हथियारों और अन्य सबूतों की जांच के बाद अगली कार्रवाई तय होगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News