पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी का झांसा देकर पास बुलाया...फिर हथियार के दम पर किया रेप

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. खजूरी खास से 29 वर्षीय महिला अगवा की गई। फिर उसके साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर में हथियार के बल पर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती अवनीश राठौर नाम के शख्स से हुई थी। आरोप है कि अवनीश, उसके पिता पूरन और एक दोस्त ने मिलकर साजिश रची और उसे नौकरी का झांसा देकर रुद्रपुर बुलाया।

पीड़िता के अनुसार, रुद्रपुर पहुंचने के अगले ही दिन अवनीश ने उसके और उसके छह साल के बेटे की कनपटी पर पिस्तौल रखकर रेप किया। महिला का आरोप है कि उसे 19 दिनों तक रुद्रपुर के एक घर में बंधक बनाकर रखा गया, जब पीड़िता के परिवार वालों का उससे संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम महिला की तलाश में 6 अप्रैल को रुद्रपुर पहुंची और आरोपी अवनीश को पकड़ लिया।

हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि रास्ते में पुलिसकर्मियों ने आरोपी को भगा दिया। बाद में पीड़िता को दिल्ली लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण हुआ। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपहरण, बलात्कार, जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता खजूरी खास इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है। घरेलू झगड़े के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। वह फिलहाल अपने भाइयों और माता-पिता के साथ रह रही थी और नौकरी करके अलग रहना चाहती थी।

पीड़िता ने बताया कि करीब दो महीने पहले सोशल मीडिया पर उसकी बात रॉकी राजा नाम के एक व्यक्ति से हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। जब पीड़िता ने नौकरी की बात की तो उसने कुछ पैसे मांगे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के कहने पर उसने 50 हजार रुपये और अपने गहने साथ ले लिए। उसका छह साल का बेटा भी उसके साथ था।

पीड़िता के अनुसार, 16 मार्च को वह आरोपी से फोन पर बात करने के बाद आनंद विहार पहुंची। वहां से उसे मुरादाबाद की बस में बैठने के लिए कहा गया। मुरादाबाद में उसे जीतू नाम के एक युवक का फोन आया, जिसने खुद को रॉकी उर्फ अवनीश राठौर का दोस्त बताया। जीतू ने उसे रुद्रपुर की बस में बैठाकर कहा कि रॉकी उसे रुद्रपुर में मिलेगा।

रुद्रपुर में उसे अवनीश मिला, जो उसे अपने घर ले गया और एक कमरे में बंधक बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि 17 मार्च को अवनीश ने उसे पिस्तौल दिखाकर जबरन रेप किया और यह सिलसिला लगातार चलता रहा। आरोपी ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था, जब परिवार वालों का पीड़िता से संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने खजूरी खास पुलिस से संपर्क किया। पीड़िता का मोबाइल बंद था। IMEI नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला कि पीड़िता का फोन दूसरे नंबर पर चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम पीड़िता के परिवार वालों को लेकर 6 अप्रैल को रुद्रपुर पहुंची। उस समय आरोपी ने पीड़िता के बेटे को अलग बंधक बना रखा था और धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसके बेटे को मार देगा। डर के कारण महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News