'सोनू सूद से संजय दत्त तक...' पहलगाम के लिए एक आवाज, Bollywood के इन तमाम सितारों का फूटा गुस्सा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए जघन्य आतंकी हमले जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस कायराना हरकत पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी गहरा दुख और गुस्सा जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं। ओम साईं राम।"
अभिनेता तुषार कपूर ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा! जो लोग भारत के उत्थान से डरते हैं उन्हें हमेशा की तरह मुंह की खानी पड़ेगी! घायलों और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थनाएँ! पहलगाम।"
वहीं विवेक ओबेरॉय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "आज दुख की छाया भारी है क्योंकि कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर ने हमारा दिल तोड़ दिया है। उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं भेज रहा हूँ जिन्होंने दुखद रूप से अपने प्रियजनों को खो दिया है। अब पहले से कहीं ज़्यादा दुनिया को इस तरह की नफ़रत के खिलाफ़ एकजुटता के साथ आना चाहिए, ताकत, उपचार और स्थायी शांति के लिए प्रयास करना चाहिए।"
इसके साथ ही अभिनेत्री भाग्यश्री पहलगाम आतंकी हमले से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा, "निर्दोष लोगों की जान चली गई! कश्मीर में बदमाशों ने जो किया है उसे देखकर मैं हैरान हूं। हम भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वे इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें।"
एक्टर संजय दत्त ने इस हमले को अक्षम्य बताते हुए 'एक्स' पर लिखा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमिता शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।"
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस भयानक आतंकी हमले पर इतने दुखी और आक्रोशित थे कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने इस क्रूरता की कड़ी निंदा की और अपनी बेबसी आंसुओं के जरिए व्यक्त की। उन्होंने हिंदी में लिखा, “गलत…गलत…गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!"
आपको बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े आतंकवादियों के एक समूह ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 28 लोगों की जान चली गई और कई अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' नामक एक आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है और घायल पर्यटकों में से एक की तस्वीर भी जारी की है। इस घटना ने पूरे बॉलीवुड जगत को हिला कर रख दिया है और सभी कलाकार इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।