मैं दाऊद का आदमी हूं... बोरीवली से आया धमकी भरा कॉल, मुंबई अलर्ट पर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर क़रीब 2:30 बजे एक ऐसा कॉल आया जिसने अफसरों को अलर्ट मोड में डाल दिया। फोन पर मौजूद शख्स ने न सिर्फ मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी दी बल्कि खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी का सदस्य भी बताया।
जैसे ही ये धमकी भरा कॉल आया तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस एक्शन में आ गई। बॉम्ब स्क्वाड को अलर्ट किया गया और शहर के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई।
➤ बोरीवली से कॉल, आरोपी की पहचान सूरज जाधव के रूप में
पुलिस ने कॉलर की लोकेशन को ट्रेस किया और मुंबई क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोरीवली से आरोपी सूरज जाधव को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि सूरज इससे पहले भी ऐसी ही झूठी धमकी दे चुका है।
सूत्रों के मुताबिक सूरज जाधव मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है लेकिन पुलिस इसकी पूरी तरह से जांच कर रही है।
➤ कॉलर ने क्या कहा था?
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कॉलर ने फोन पर कहा:
“मैं डी (दाऊद) गिरोह से हूं और मुंबई में धमाके होंगे।”
इसके बाद उसने बिना कुछ और कहे फोन काट दिया। इस बयान ने तुरंत मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया और पूरे कंट्रोल रूम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
➤ पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने टली अफवाह की लहर
धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सभी जरूरी कदम उठाए। तलाशी अभियान और इलाके में पेट्रोलिंग तेज़ की गई। हालांकि बाद में ये बात सामने आई कि यह कॉल एक फर्जी अलार्म था।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की झूठी धमकियां न सिर्फ कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हैं बल्कि संसाधनों की भी बर्बादी होती है। आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
➤ पहले भी कर चुका है ऐसा कारनामा
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी सूरज जाधव ने कुछ महीने पहले भी इसी तरह का कॉल किया था जिसमें मुंबई में बम धमाके की बात कही गई थी। उस वक़्त भी उसे हिरासत में लिया गया था और चेतावनी दी गई थी।
➤ क्या कहती है मुंबई पुलिस?
मुंबई पुलिस ने कहा: “ऐसी झूठी कॉल से जनता में डर और भ्रम की स्थिति पैदा होती है। हम हर ऐसी कॉल को गंभीरता से लेते हैं लेकिन दोषियों को सज़ा भी मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न करे।”
फिलहाल मुंबई जैसे बड़े और संवेदनशील शहर में इस तरह की धमकियां भले ही फर्जी हों लेकिन इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं।