NCDC ने रिपोर्ट में किया खुलासा- लू से गई110 लोगों की जान

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से माना है कि एक महीने से अधिक समय से जारी भीषण गर्मी और लू से देश में अब तक 110 लोगों की जान गई है। नई दिल्ली स्थित  NCDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष एक मार्च से 18 जून के बीच देशभर में 40,272 लोग भीषण गर्मी से बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हुए।

PunjabKesari

गर्मी से मौत व अस्पताल में भर्ती लोगों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है, क्योंकि यह रिपोर्ट सिर्फ 46 % अस्पतालों से मिले आंकड़ों पर आधारित है। 54 फीसदी अस्पतालों ने डाटा साझा नहीं किया है। इसके अलावा इससे कई गुना अधिक लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। ऐसी मौतों को राज्य सरकारें गर्मी से हुई मौत में शामिल नहीं करतीं।

NCDC ने 19 जून को गर्मी को लेकर रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की समीक्षा बैठक में साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी से सबसे अधिक मौतें यूपी, बिहार, राजस्थान और ओडिशा में हुई हैं। यूपी में 36 की मौत हुई है। दिल्ली के सिर्फ 31% अस्पतालों ने डाटा साझा किया है। इसमें गर्मी से बीमार होने के 239 संदिग्ध मामले हैं और किसी की मौत का जिक्र नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News