घरों में फंसे लोग, सड़कें और गाडियों में भर गया पानी... पहली ही बारिश से घबरा गए लोग
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में रविवार रात से हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को परेशान कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ घरों में भी पानी घुस गया है। इससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बिगड़ गया है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बेंगलुरु में 103 मिमी बारिश हुई है। शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अगले दो दिन भी भारी बारिश की संभावना है। इसी कारण मौसम विभाग ने बेंगलुरु और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
शहर के कई हिस्सों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि सड़कें पानी से भरी हैं और गाड़ियाँ फँसी हुई हैं। होरमावु के साई लेआउट में तो चार से पांच फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं। कुछ जगहों पर अधिकारी ट्रैक्टर से मुआयना करने गए क्योंकि कारें पानी में डूबी हुई थीं।
बीबीएमपी (BBMP) के कर्मचारी लगातार पानी निकालने और गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगे हुए हैं। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि मानसून शुरू होने से पहले ही बेंगलुरु बाढ़ जैसी हालत झेल रहा है। जयनगर में पेड़ गिरने से कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है और टेनरी रोड की एनसी कॉलोनी में पानी घरों तक पहुंच गया है। कई मुख्य सड़कों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।
आईएमडी का कहना है कि चक्रवाती हवाओं के कारण बारिश अगले कुछ दिन और जारी रह सकती है। राज्य के 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी है। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर में ही रहें और जब तक जरूरी न हो, बाहर न निकलें।