यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाक अधिकारी के साथ था संबंध, व्लॉग से हुआ खुलासा

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 01:56 PM (IST)

नेशलन डेस्क: हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की और भारत के खिलाफ काम किया। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने उनकी कई वीडियो और चैट की जांच की।

वीडियो में पाक अधिकारी के साथ रिश्ते का खुलासा

ज्योति मल्होत्रा ने एक व्लॉग में खुद पाकिस्तान के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। यह वीडियो 28 मार्च 2024 का है, जब ज्योति पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पाक दूतावास की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं। वीडियो में दोनों की बातचीत इतनी सहज और गर्मजोशी से भरी हुई है कि लग रहा था कि वे एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते हैं। दानिश ने ज्योति को पार्टी में अन्य अधिकारियों से मिलवाया और उनके चैनल 'ट्रैवल विद जो' के बारे में भी जाना। वीडियो में दानिश की पत्नी से भी मुलाकात होती है, जो ज्योति से नम्रता से मिलती हैं।

 

पाक उच्चायोग में ज्योति की खास पहचान

ज्योति ने वीडियो में बताया कि एक अधिकारी के बिना दूतावास में उनका प्रवेश संभव नहीं होता। यह साफ करता है कि वह पाक दूतावास में कई बार आ चुकी थीं और वहां उनकी खास पहचान थी। उन्होंने पाकिस्तानी आतिथ्य की तारीफ करते हुए कहा कि वहां के लोग बड़े मिलनसार और मेहमाननवाज हैं।

ज्योति का विदेश यात्रा का सपना

वीडियो में ज्योति कहती दिखीं कि वह पाकिस्तान जाना चाहती हैं और उम्मीद है कि इस बार उन्हें वीजा मिलेगा। साथ ही उन्होंने चीन जाने की इच्छा भी जताई और वहां के अधिकारियों से मजाकिया अंदाज में वीजा देने की गुजारिश की। यह बात भी बताती है कि ज्योति विदेश यात्रा के बड़े शौकीन हैं और अपने व्लॉग के लिए विभिन्न देशों की यात्रा करती हैं।

गिरफ्तार करने के बाद की कार्रवाई

ज्योति मल्होत्रा को इस सप्ताह की शुरुआत में हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ज्योति ने पाकिस्तान के साथ अपने संपर्कों और संवेदनशील जानकारी साझा करने की बात कबूली। पुलिस ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया है ताकि उनकी गहन जांच की जा सके। उन पर भारतीय आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 3 और 5 और भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि ज्योति ने किस प्रकार और कितनी जानकारी पाकिस्तान को दी और क्या उसका भारत की सुरक्षा पर कोई असर पड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News