दुनिया की सबसे महंगी कारों का मालिक है 21 हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी का आरोपी तलवार
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 10:55 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पिछले साल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में जब्त की गई करीब 21 हजार करोड़ की 3000 किलोग्राम हैरोइन के सिलसिले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए प्लेबॉय क्लब का मालिक कबीर तलवार एकाएक सुर्खियों में आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक तलवार ने चीन के आयात-निर्यात मेले से बहुत पहले एक व्यवसायी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में एच-एस 2007 में इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन होने की वजह से वह एक दशक के भीतर दुनिया की कुछ सबसे महंगी कारों का मालिक बन गया था।
2012 में कबीर तलवार ने कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट में शिफ्ट हो गया। 2013 में उसने 2 खुदरा दुकानों के साथ अपना खुद का ब्रांड टोट्स गैलोर फुटवियर और हैंडबैग लॉन्च किया। 2016 में उसने फिट फ्रेश फूड लॉन्च किया। फिट फ्रेश फूड के तहत उसने आरएसवीपी, जज्बा और प्लेबॉय क्लब दिल्ली का अधिग्रहण कर लिया। वह दिल्ली में अन्य कंपनियों का भी मालिक है जिसके तहत वह फर्नीचर, जूते और आभूषण आयात करता है। कबीर कॉलेज में दाखिल होने से पहले यानी 16 साल की उम्र में इस क्षेत्र में अपना कदम रख चुका था। बहुत कम उम्र में उसने एचएस इम्पोटेक्स के नाम से लेदराइट का आयात करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ताइवान और थाईलैंड से विभिन्न लाइफस्टाइल उत्पादों का आयात किया। साथ ही भारत में लेदराइट प्रोडक्ट का शीर्ष आयातक बन गया।
कबीर तलवार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दावा किया गया है कि वो फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में शामिल है, हालांकि इस दावे को कन्फर्म नहीं किया जा सकता है। वहीं उसके पास 7 से ज्यादा क्लब हैं। उसके प्रोफाइल पर कई लग्जरी गाड़ियों की तस्वीर हैं। इसमें पोर्शे, लैंबॉर्गिनी, बेंटले और रॉल्स रॉयस जैसी कारें होने का दावा भी किया गया है। कबीर तलवार की बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी के साथ भी तस्वीरें हैं। इसमें किंग खान से लेकर सिद्धू मूसेवाला, हार्डी संधू, फरहान अख्तर इत्यादि शामिल हैं।
कबीर तलवार का विवादों से पुराना नाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च में उसे डीआरआई ने मुंबई में 4.75 करोड़ रुपए मूल्य की गुडांग गरम सिगरेट की 21,60,000 छड़ियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। डीआरआई के एक बयान के मुताबिक तलवार ने दुबई से आने वाली एक आयात खेप में इन सिगरेटों की तस्करी का प्रयास किया था। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक कबीर तलवार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है। वह भारत में ड्रग्स कारोबार का सरगना है। वह कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी करता है, उन्हें अलग-अलग पेडलर्स को बेचता है।