Rain Alert: 43 जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात का IMD अलर्ट जारी, जानें कहां होगी भीषण बारिश
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 07:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अप्रैल की तेज गर्मी के बीच अब मौसम ने राहत भरा रुख अपनाया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्म हवाओं से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अब फिर से आंधी-बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 और 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 43 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, इन दिनों कई क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
जानिए किन जिलों में होगी बारिश
आज 20 अप्रैल को जिन जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बुलन्दशहर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, गोंडा, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, ओरैया, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया, चंदौली और मिर्जापुर।
इनमें से कई जिलों में 21 अप्रैल को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।
वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी
कुछ जिलों में सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि आकाशीय बिजली (वज्रपात) और तेज गर्जना (मेघगर्जन) का भी खतरा बना हुआ है। इन जिलों में आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं।
कहां चलेंगी धूल भरी आंधियां?
इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। यहां हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है जिससे दृश्यता कम हो सकती है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
क्या करें और क्या न करें?
-
बारिश और वज्रपात के दौरान खुले में न जाएं
-
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सावधानी से करें
-
पेड़ के नीचे न खड़े हों
-
बिजली के खंभों और खुले तारों से दूरी बनाएं
-
बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रखें
तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं
राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक कम हुआ है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में दिन का तापमान 30-34 डिग्री के आसपास बना हुआ है जबकि रात में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।