Heavy Rain : 18,19, 20 व 21 अप्रैल तक भारी बारिश के आसार, UP समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार से पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि, इससे तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

कहां हो सकती है बारिश?

गुरुवार को पूर्वी यूपी के जिन 10 जिलों में बारिश की संभावना है, वे हैं:

वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही,चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र

वहीं, 18 अप्रैल को पूरे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। 19 और 20 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान में हल्का बदलाव

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में यूपी के कुछ जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

सबसे गर्म और ठंडे जिले

बांदा: बुधवार को सबसे गर्म रहा, तापमान 39.2°C
झांसी: तापमान 38.2°C
चुर्क: सबसे ठंडा रहा, तापमान 20.0°C

कुल मिलाकर, यूपी में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश से राहत मिल सकती है लेकिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News