कोरोना मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी: सूई-दवाई ही नहीं, अब नेजल स्प्रे से होगा इलाज, भारत में लॉन्च हुआ FabiSpray

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब दवा-सूई ही नहीं, नेजल स्प्रे से भी कोरोना का इलाज किया जाएगा। दरअसल  ‘ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स' और उसकी साझेदार कनाडाई बायोटेक कंपनी ‘सैनोटाइज रिसर्च' ने कोविड-19 संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (नाक के जरिए ली जाने वाली दवा) बुधवार को बाजार में उतारा है। यह स्प्रे उन वयस्कों के लिए है जिनके संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा अधिक है। 

PunjabKesari

भारत में इस दवा को ‘फैबीस्प्रे' के नाम से बाजार में लाया गया है। इससे पहले, मुंबई से परिचालित कंपनी ग्लेनमार्क को नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे के उत्पादन और बिक्री के लिए भारत के महा औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल गई थी। फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है, ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके।  इस नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी मिल चुका है औऱ जल्द ही ये मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News