''कोलार में गोल्ड रखो''... Amul ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट की KGF2 की सफलता, लिखा- से यश टू इट!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने 'केजीएफ: चैप्टर 2' के निर्माताओं को अपने नवीनतम सामयिक विज्ञापन के माध्यम से फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है। यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता यश के साथ-साथ प्रकाश राज, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे दिग्गज सितारे हैं। फिल्म को पूरे देश में कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में एक साथ रिलीज किया गया था।
#Amul Topical: Period action blockbuster has massive box office success! pic.twitter.com/4SW2fHfAHZ
— Amul.coop (@Amul_Coop) April 19, 2022
अमूल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को पोस्ट किये गये इस सामयिक विज्ञापन में यश को रॉकी के चरित्र के रूप में दिखाया गया है और उन्हें अमूल मक्खन लगा हुआ ब्रेड का एक टुकड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन में लिखा है, ‘‘कोलार में गोल्ड रखो अमूल, से यश टू इट।'' निर्माताओं के अनुसार, फिल्म के अकेले हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड़ रुपये की कमाई की है। बुधवार को इसके 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है।