Amul ने बढ़ाए दूध के दाम, कल सुबह से लागू होगी नई कीमतें, इतने रुपये में मिलेगा एक लीटर दूध

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दूध पीने वालों की जेब पर अब और असर पड़ेगा, क्योंकि अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने बताया कि 1 मई 2025 से देशभर में उसके दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी जाएंगी। यह बढ़ोतरी अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी और नई कीमतें पैक पर लिखी होंगी, जिनके हिसाब से बिक्री होगी।

अमूल का मुख्यालय गुजरात के आणंद जिले में है, और यह जानकारी खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने दी है। वहीं, मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल 2025 से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बताया कि गर्मी और लू की वजह से खरीद लागत बढ़ी है, इसलिए दाम बढ़ाना जरूरी हो गया।

मदर डेयरी हर दिन दिल्ली-एनसीआर में लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है, जो अब लोगों को थोड़ी ज्यादा कीमत पर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News