अक्षय तृतीया पर Jio दे रहा 2% तक फ्री गोल्ड, जल्दी देखें मुफ्त सोना पाने का मौका कहीं छूट न जाए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है और इसी खास मौके पर Jio ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा दिया है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ‘Jio Gold 24K Days’ नाम से एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत आपको डिजिटल सोना खरीदने पर 2% तक फ्री गोल्ड मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहे, यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस शानदार ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

क्या है Jio Gold 24K Days स्कीम?

Jio का यह ऑफर 1,000 रुपये से अधिक की डिजिटल गोल्ड खरीद पर फ्री गोल्ड का लाभ देता है।

  • ₹1,000 से ₹9,999 तक की खरीद पर:
    ग्राहक अगर इस रेंज में डिजिटल सोना खरीदते हैं और JIOGOLD1 कूपन कोड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1% फ्री गोल्ड मिलेगा।

  • ₹10,000 से अधिक की खरीद पर:
    अगर कोई ग्राहक 10,000 रुपये से ज्यादा का डिजिटल सोना खरीदता है और JIOGOLDAT100 कोड का इस्तेमाल करता है तो उसे 2% फ्री गोल्ड का लाभ मिलेगा।

  • इस ऑफर का फायदा एक यूजर 10 बार तक ले सकता है। यानी अधिकतम 10 बार ट्रांजैक्शन करने पर हर बार आपको यह रिवॉर्ड मिल सकता है।

कब और कैसे मिलेगा फ्री गोल्ड?

डिजिटल सोना खरीदने के 72 घंटे बाद, यूजर को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा जिसमें फ्री गोल्ड रिवॉर्ड की जानकारी होगी।

  • यह फ्री गोल्ड यूजर के Jio Gold बैलेंस में जोड़ दिया जाएगा।

  • इसे आप JioFinance ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं।

कैसे खरीदें डिजिटल गोल्ड MyJio या JioFinance ऐप से?

डिजिटल गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप या JioFinance ऐप खोलें।

  2. "Finance" सेक्शन में जाएं और "Digital Gold" का ऑप्शन चुनें।

  3. अपना मोबाइल नंबर और जरूरी डिटेल्स से लॉगिन करें।

  4. KYC के लिए PAN कार्ड वेरिफिकेशन पूरा करें।

  5. जितने रुपये का सोना खरीदना हो, वह अमाउंट भरें और प्रमोशनल कोड लगाएं।

  6. पेमेंट करने के बाद डिजिटल गोल्ड आपके वॉलेट में जुड़ जाएगा और कुछ दिनों में फ्री गोल्ड भी जोड़ दिया जाएगा।

किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है?

  • यूजर को JioFinance ऐप पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

  • PAN कार्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

  • यह ऑफर केवल लाइव मार्केट रेट पर डिजिटल गोल्ड खरीद पर ही लागू है।

  • एक यूजर अधिकतम 10 बार तक इसका लाभ ले सकता है।

  • यह ऑफर केवल कुछ दिनों के लिए ही मान्य रहेगा, इसलिए अक्षय तृतीया से पहले ही इसका फायदा उठाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News