नाबार्ड ने ओडिशा में पेयजल, सड़क परियोजनाओं के लिए 388 करोड़ रुपए मंजूर किए

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 11:16 PM (IST)

भुवनेश्वरः राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत ओडिशा में चार बड़े ‘पाइप से पेयजल आपूर्ति' परियोजनाएं शुरू करने के लिए 388 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि स्वीकृत राशि का इस्तेमाल राज्य के 15 जिलों में 20 ग्रामीण सड़कों के निर्माण या मरम्मत में किया जाएगा। 
PunjabKesari
ये चार विशाल परियोजनाएं कोरापुट जिले (बोइपारीगुदा प्रखंड को शामिल करते हुए), बालासोर जिले (नीलगिरि प्रखंड को शामिल करते हुए) मल्कानगिरि जिले (मल्कानगिरि और कालीमेला प्रखंडों को शामिल करते हुए) में शुरू की जाएंगी। 
PunjabKesari
इन परियोजनाओं का लक्ष्य ग्राहकों को परियोजना क्षेत्र में आठ घंटे की आपूर्ति के साथ एक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन साफ,सुरक्षित, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।

परियोजनाएं पूरी होने पर, 467 गांवों में 2.57 लाख ग्रामीण लोगों को सुरक्षित एवं साफ पेय जल उपलब्ध कराएगी और राज्य में 2022 तक पेयजल आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा कर लेगी। बयान में बताया गया कि इसके अलावा, सड़क परियोजनाएं 162 गांवों में 1.52 लाख लोगों के जीवन में सुधार लाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News