हाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बिहार के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज ओपी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े पांच लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और  चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर घायल लोगों को तड़पता देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को जल्दबाजी में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने और हथसारगंज ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ ने पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई।

पुलिस ने तुरंत दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने और सड़क जाम खुलवाने की कोशिश में जुट गए। मृतक की पहचान हथसारगंज ओपी क्षेत्र के ही रहने वाले 24 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल, घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News