इंस्टाग्राम रील के जरिए पार्ट टाइम जॉब के लालच में आई महिला, गंवाए 6.37 लाख

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क. साइबर अपराध के नए-नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। अब एक ऐसा मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक महिला इंस्टाग्राम रील के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठी। यह मामला 30 नवंबर का है और इसमें महिला ने एक "पार्ट टाइम जॉब" के लालच में आकर अपना पैसा गंवा दिया।

कैसे शुरू हुआ स्कैम?

महिला को इंस्टाग्राम पर एक रील दिखाई दी, जिसमें पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया जा रहा था। रील पर क्लिक करने के बाद वह एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो गई। वहां स्कैमर ने खुद को "जॉब को-ऑर्डिनेटर" के तौर पर पेश किया और महिला को काम के बारे में विस्तार से बताया।

मिलने लगे थे कुछ पैसे

पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ पैसे भी मिले थे, जिससे उन्हें लगा कि यह काम सही है और इससे अधिक पैसे कमाए जा सकते हैं। इस भरोसे के बाद स्कैमर ने महिला को अधिक पैसा निवेश करने की सलाह दी, ताकि उसे बड़ा रिटर्न मिल सके।

क्या हुआ आगे?

इसके बाद महिला ने स्कैमर की बातों पर विश्वास करते हुए और पैसे निवेश किए। लेकिन कुछ समय बाद महिला को एहसास हुआ कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। जब उसे समझ में आया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी है, तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने की कार्रवाई

अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और इस साइबर स्कैम के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

इस मामले से एक बात साफ है कि इंटरनेट पर किसी भी काम या जॉब का लालच देकर ठगी करने वाले स्कैमर्स सक्रिय हैं। ऐसे में किसी भी ऑफर पर विश्वास करने से पहले पूरी जानकारी लें और सुनिश्चित करें कि वह विश्वसनीय है। यदि कोई पार्ट टाइम जॉब से जुड़ा ऑफर अचानक आकर्षक लगे तो सतर्क रहें, क्योंकि अक्सर ऐसे ही ऑफर धोखाधड़ी के जाल होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News