पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर, सामने आई चौंकाने वाली वजह! Photo वायरल
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा 13 अप्रैल को तिरुमला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। लेकिन इस बार वह अपने बदले हुए लुक को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बेटे के साथ हादसे के बाद लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कल्याण के छोटे बेटे के साथ हाल ही में एक दुर्घटना हो गई थी। इस हादसे के बाद अन्ना ने धार्मिक आस्था और परिवार की भलाई के लिए सिर मुंडवाने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रति श्रद्धा और आभार जताने के लिए उठाया। दक्षिण भारत में यह परंपरा है कि संकट टलने पर कई श्रद्धालु सिर मुंडवा कर भगवान को धन्यवाद देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
अन्ना लेज़्नेवा की सिर मुंडवाए हुए तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, वो तेजी से वायरल हो गईं। लोग उनकी धार्मिक आस्था और बेटे के लिए उनकी ममता की सराहना कर रहे हैं। उनके साथ तिरुमला में कुछ करीबी भी मौजूद थे लेकिन पवन कल्याण उनके साथ नहीं दिखे।