मुंबई के बड़े अस्पताल को बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शहर के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शनिवार देर रात हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी एक ईमेल के जरिए अस्पताल के डीन को रात करीब 11 बजे भेजी गई। जैसे ही मेल की जानकारी सामने आई, अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने की जांच शुरू
धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और बम स्क्वॉड के साथ अस्पताल परिसर की गहन तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

जुलाई में मुंबई एयरपोर्ट को भी मिली थी बम की धमकी
यह पहला मामला नहीं है जब मुंबई में बम की धमकी दी गई हो। जुलाई महीने में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी बम रखने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि, वह धमकी भी झूठी साबित हुई थी। देशभर में इस तरह की धमकियों की संख्या में इज़ाफा देखा गया है, जहां कॉल या ईमेल के माध्यम से बम विस्फोट की झूठी जानकारी दी जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, ऐसे 99 फीसदी से अधिक मामले फर्जी पाए जाते हैं। इससे सुरक्षा एजेंसियों पर अनावश्यक दबाव बनता है और संसाधनों की भी बर्बादी होती है।

सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का कहना है कि फर्जी धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे शरारती तत्व न केवल सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करते हैं, बल्कि सुरक्षाकर्मियों के मनोबल को भी प्रभावित करते हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि नायर अस्पताल को मिली धमकी वास्तविक है या फिर यह महज एक शरारत है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News