अनंतनाग को मिलेगी मल्टी कार पार्किंग की सुविधा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 04:42 PM (IST)

श्रीनगर: गाड़ियों की बढ़ती संख्या से कार पार्किंग को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी समस्या को दूर करने के लिए कश्मीरके अनंतनाग में मल्टी कार पार्किंग शुरू की जा रही है। मल्टी कार पार्किंग इमारत का काम जोरों पर है। हाउसिंग एंड अर्बन डेव्लेपमेंट विभाग जम्मू कश्मीर अटल मिशन फाॅर रिजूविनेशन एंड अर्बन टरांसफारमेशन के तहत इमारत का काम करवा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस काम की काफी सराहना की है। उन्होंने कहा कि मल्टी कार पार्किंग बनने से उन्हें सुविधा मिलेगी और इसकी काफी आवश्यकता थी। इससे पहले अनंतनाग में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी और गाड़ियों की गलत पार्किंग से जाम लग जाते थे।