पति को कोल्ड ड्रिंक लाने भेजकर शख्स ने उसकी पत्नी से कार में बनाए शारीरिक संबंध, पैसे नहीं मिले तो...
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने द्वारा उधार दिए गए पैसे मांगने गया था लेकिन उसे पैसे तो नहीं मिले बल्कि जिस व्यक्ति को उसने उधार दिया था उसके बेटे ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर डाला। इस घिनौनी वारदात के बाद पीड़ित दंपत्ति गहरे सदमे में है और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कार में किया पत्नी से दुष्कर्म, छोड़कर भागा
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर निवासी पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सुमित वर्मा ने 24 अप्रैल की शाम लगभग 7:30 से 8:00 बजे के बीच उसकी पत्नी के साथ उसकी कार में बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसकी पत्नी को बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
नौकरी के नाम पर ठगी और फिर पत्नी से दुष्कर्म
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुमित वर्मा के पिता ने दो साल पहले उसे बैंक में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये लिए थे लेकिन न तो नौकरी दिलवाई और न ही वह पैसे वापस लौटाए। कुछ समय बाद आरोपी के पिता का निधन हो गया। पिता की मृत्यु के बाद जब पीड़ित ने उनके बेटे सुमित से अपने पैसे मांगे तो वह भी टालमटोल करने लगा। आखिरकार सुमित ने पीड़ित को 24 अप्रैल को पैसे लेने के लिए बुलाया। इस पर पीड़ित अपनी पत्नी और साले के साथ उससे मिलने गया था।
कोल्ड ड्रिंक का बहाना, पीछे से घिनौनी हरकत
वहीं पीड़ित ने बताया कि वहां पहुंचने पर आरोपी सुमित ने उनसे बैठकर बात करने की बात कही लेकिन उससे पहले कुछ ठंडा पीने का सुझाव दिया। सुमित ने पीड़ित और उसके साले को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए भेज दिया। इसी दौरान सुमित ने पीछे से पीड़ित की पत्नी के साथ कार में बलात्कार किया और फरार हो गया। जब पीड़ित और उसका साला कोल्ड ड्रिंक लेकर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को बदहवास हालत में पाया। पूछने पर पत्नी ने आपबीती सुनाई कि उनके जाते ही सुमित ने उस पर हमला कर दिया और बलात्कार किया। इस भयानक घटना को सुनकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह तुरंत पुलिस थाने पहुंचा।
पुलिस ने पीड़ित को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपी की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।