7 लाख का कार लोन लेने पर 5 साल में कितना ब्याज चुकाना होगा? जानें पूरा कैलकुलेशन
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप नई कार खरीदने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कार लोन लेते समय सिर्फ लोन अमाउंट नहीं बल्कि उस पर लगने वाला ब्याज भी अहम होता है। जानिए 7 लाख रुपए के कार लोन पर 5 साल में आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा और कुल खर्च क्या होगा।
बैंक ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग ब्याज दरें
इन दिनों बैंक 9.10% से लेकर 10.15% सालाना ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं। ये दरें आपकी क्रेडिट स्कोर, बैंक की पॉलिसी और प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं। अगर किसी ग्राहक को 9.10% की न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिलता है तो पांच साल की अवधि में उसे कुल कितना भुगतान करना होगा, इसका ब्यौरा जानिए।
7 लाख के लोन पर कितना ब्याज और EMI?
अगर आप 7 लाख रुपए का कार लोन 9.10% सालाना ब्याज पर 5 साल के लिए लेते हैं, तो आपको कुल 1,73,891 रुपए का ब्याज चुकाना होगा। यानी, 5 साल में आप बैंक को कुल 8,73,891 रुपए लौटाएंगे।
हर महीने की EMI: लगभग 14,565 रुपए देनी होगी।
क्या यह डील आपके लिए सही है?
कार लोन लेते समय ये ध्यान देना जरूरी है कि लोन की राशि और अवधि के साथ-साथ ब्याज दर का भी बड़ा असर आपकी जेब पर पड़ता है। इसलिए लोन लेने से पहले कम ब्याज दर वाले बैंक की तलाश करें और EMI का पूरा कैलकुलेशन समझ लें।
ब्याज में छोटी सी कटौती, बड़ी बचत
अगर आप 9.10% की बजाय 10.15% ब्याज दर पर लोन लेते हैं तो ब्याज में अंतर साफ नजर आता है। ज्यादा ब्याज दर पर आप लगभग 20,000 से 25,000 रुपए तक अधिक चुकाते हैं। इसलिए लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर की तुलना जरूर करें।